top of page
  • Education, status and desire to earn wealth, makes us look for lucrative CAREER.

 

  • But career, wealth and status have no meaning, unless we maintain good health.

 

  • The ultimate objective of life is Health & Happiness. 

Is there a way to have a lucrative Career with good Health & Happiness?

बात कैरियर की

शिक्षा का विषय कुछ भी हो, लक्ष्य है समाज में प्रतिष्ठा और धन कमाने की कला सीखना। 40 - 50 लाख या करोड़ रूपये प्रति वर्ष की नौकरी गर्व का विषय है, किन्तु कितने लोगों को यह सौभाग्य मिलता है? निचले पायदान पर अगर कुछ लोग साल दो साल भटकते हैं तो कोई उनकी चर्चा नहीं करता। प्रतिभावान परीक्षा में केवल नब्बे-पिच्यानवें प्रतिशत अंक लाने वाले ही नहीं, फेल होने वालों में भी क़ाबलियत होती है।

​एक सोच है - "हर व्यक्ति का रास्ता नियति द्वारा निश्चित है"; बच्चा पैदा होते ही बिना किसी मार्गदर्शन के मोबाइल चला लेता है तो कैरियर बनाने में भी सक्षम है" लेकिन बहुचर्चित पुस्तक The Secret (हिन्दी में 'रहस्य') की लेखिका रॉन्डा बर्न मानती है - "व्यक्ति अपना भाग्य स्वयं बना सकता है"। इसी अवधारणा पर EnMitra.com एक प्रयास है। 

नई शिक्षा नीति में कैरियर की जागरूकता माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 9, 10, 11) से आवश्यक है। परन्तु चार वर्ष की कॉलेज शिक्षा में प्रथम वर्ष से ही कैरियर की तैयारी शुरू हो जानी  चाहिए, जिसमें उद्योग जगत की भी भूमिका है।

Let's talk CAREER

Objective of education is status in society and to learn the art of earning money. Securing package of Rs 40 -50 Lakh or Crore is matter of pride, but we don’t talk of those, who struggle hard to establish themselves.

Similarly, 90 -95 percent in boards is not the only indicator of talent. Every indidual has talent that blossoms in right environment. It is said that destiny or itinerary of us all is fixed, but that doesn’t mean one should not make effort.

Rhonda Berne, the author of “Secret”, says – we are creator of our destiny. EnMitra.com is an effort to facilitates the process of comfortable journey in career.  

The new education policy talks of skilling from 6th onwards, but let it not be business to teach coding alone. Create awareness of options before a choice is made. Planning for career should start from secondary level (9, 10, and 11) or the first year of degree program.

bottom of page